कुएं से मोटर चुराने के तीन आरोपित भीम जेल से गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-07-18 15:00 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सेणूंदा गांव के एक किसान के कुएं से मोटर चुराने के आरोप में करेड़ा पुलिस ने तीन आरोपितों को भीम जेल से गिरफ्तार किया है।

करेड़ा थाने के दीवान अर्जुन सिंह ने बीएचएन को बताया कि 13 जुलाई को सेणूंदा निवासी बंशीलाल पुत्र बालूराल सुथार ने थाने पर रिपोर्ट दी कि दस जून की रात को चोर उसके कुएं पर लगी 2 एचपी की मोटर चुरा ले गये। इसी रात को रामा गुर्जर के कुएं से भी मोटर पंप सेट भी चोरी हो गया। 11 जुलाई की सुबह वारदात का पता चला। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की। इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में राजसमंद जिले की भीम जेल से मनोहरपुरा, करेड़ा निवासी श्रवण 25 पुत्र भैंरूलाल बलाई, महेंद्र नाथ 18 पुत्र ईश्वरनाथ कालेबलिया व अलगवास निवासी विनोद 21 पुत्र बक्ताराम सालवी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह वारदात इन आरोपितों ने देवगढ़ थाने के एक मामले में गिरफ्तारी के दौरान पूछताछ में कबूल की थी।  

Similar News