संकटमोचन हनुमान मंदिर पर उत्साह व भक्ति के साथ मनाया जाएगा गुरूपूर्णिमा महोत्सव

By :  prem kumar
Update: 2024-07-19 12:22 GMT

 भीलवाड़ा,  । आषाढ़ मास की पूर्णिमा 21 जुलाई रविवार को गुरू भक्ति की प्रेरणा देने वाला पर्व गुरू पूर्णिमा महोत्सव शहर के मुख्य डाकघर के सामने स्थित श्रीसंकटमोचन हनुमान मंदिर में महन्त बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में भक्तिपूर्ण माहौल में उत्साह से मनाया जाएगा। इसके लिए भक्तगणों द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। गुरूपूर्णिमा पर सुबह 8 बजे से भक्तों द्वारा गुरू पूजन शुरू हो जाएगा। भक्त गुरू के रूप में महन्त बाबूगिरीजी महाराज का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। भक्तों को गुरू दीक्षा भी दी जाएगी। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर हनुमानजी महाराज की प्रतिमा का भी विशेष श्रंगार किया जाएगा। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर भक्तों के लिए दोपहर 12 बजे बाद महाप्रसादी का भी आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि हर वर्ष गुरू पूर्णिमा पर संकटमोचन हनुमान मंदिर में भीलवाड़ा शहर व आसपास के क्षेत्रों से हजारों भक्तों की भीड़ गुरू पूजा के लिए उमड़ती है।

Similar News