सुखवाल ब्राह्मण समाज ने मनाई ऋष्य श्रृंग जयंती, वाहन रैली निकाल कर दिया सामाजिक एकता का परिचय

By :  vijay
Update: 2024-07-21 11:07 GMT
सुखवाल ब्राह्मण समाज ने मनाई ऋष्य श्रृंग जयंती, वाहन रैली निकाल कर दिया सामाजिक एकता का परिचय
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सिखवाल समाज के वंश प्रवर्तक ऋष्य श्रृंग की जयंती सुखवाल ब्राह्मण समाज मनाता है इसके तहत समाज की विभिन्न संस्थाओं ने तीन दिन का विशेष आयोजन रखा जिसमें आज वाहन रैली का आयोजन किया गया वाहन रैली में समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं महिलाओं ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए सभी ने यह महोत्सव धूमधाम से मनाया

रैली मे जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी ,सागर पांडे ,राजेंद्र ओझा ,पुष्पेंद्र ओझा ,तनसुख व्यास ,सुशील सुखवाल ,लादू लाल व्यास सुखवाल युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता ,समस्त सुखवाल समाज ने उपस्थिती दी

Similar News