समृद्ध विचार समृद्ध खटीक समाज मांडलगढ़ कार्यकारिणी गठन

By :  vijay
Update: 2024-07-22 18:20 GMT

भीलवाड़ा प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश संरक्षक राजमल खींची,रमेश चंद्र खोईवाल प्रदेश अध्यक्ष सीताराम खींची ,सचिव छगनलाल खींची एवं प्रदेश कानूनी सलाहकार  राजेश सामरिया के सानिध्य में समृद्ध विचार समृद्ध खटीक समाज मांडलगढ़ तहसील की कार्यकारिणी का सर्व सहमति से गठन कर घोषणा की गई जिसमें तहसील के मुख्य संरक्षक  लादू लाल सोलंकी, संरक्षक रतनलाल सोलंकी, तहसील अध्यक्ष शांतिलाल चंदेरिया लाडपुरा, उपाध्यक्ष मुकेश खींची, सचिव रामपाल सोलंकी, सह सचिव ओम प्रकाश सोलंकी, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार सोलंकी, संगठन मंत्री भेरूलाल सोलंकी बरूंदनी, प्रवक्ता श्याम सुंदर सोलंकी, कानूनी सलाहकार भारत सोलंकी, मीडिया प्रभारी ललित सोलंकी, संपर्क प्रमुख जितेंद्र सोलंकी एवं पर्यावरण प्रमुख सत्यनारायण खींची बनाये गये एवं वृक्षारोपण अभियान के तहत 200 वृक्ष लगाने का लक्ष्य लिया गया प्रदेश संरक्षक  राजमल खींची ने बताया कि यह मनुष्य जन्म समाज सेवा और मां भारती की सेवा के लिए मिला है इसलिए निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करते हुए सबके स्वास्थ्य संगठन में समय का समर्पण और समाज में शिक्षा व संस्कार निर्माण कर समाज का उत्थान करना है बैठक में समृद्ध विचार समृद्ध खटीक समाज बिजोलिया के तहसील अध्यक्ष हरिशंकर बागड़ी उपाध्यक्ष महेंद्र बागड़ी पर्यावरण प्रमुख सोहनलाल बागड़ी सरवन कुमार बागड़ी एवं श्यामलाल पहाड़िया बीगोद भी उपस्थित थे*

Similar News