गरीब युवा किसान महिलाओ को समर्पित बजट
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-07-23 11:52 GMT
भीलवाड़ा । केंद्र की मोदी सरकार के बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीब युवा किसान सहित सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए बजट घोषित करने पर राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने केंद्र के बजट की सराहना करते हुए बजट को शानदार सभी वर्गों के हित में बताया है।
राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बजट की सराहना करते हुए कहा की बजट में युवाओं को रोजगार के अवसर शिक्षा पर फोकस करते हुए शिक्षा रोजगार के नए अवसर गरीब कल्याण के लिए मुक्त अन्य योजना पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर बनेंगे नई टैक्स सीरीज के तहत आमजन को 3 लाख तक टैक्स नहीं एक करोड़ घरों में पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना उद्योगों के लिए 12 नई इंडस्ट्रियल हब सहित सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखते हए बजट घोषित किया है ।