सैनिक की फिजिकल कैज्यूलटी से आश्रित परिजन नियुक्ति पर नियोजन के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय में करे सम्पर्क

Update: 2024-07-24 10:37 GMT

भीलवाडा। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कार्यालय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जिला, भीलवाड़ा, शाहपुरा एवं चित्तौड़गढ के भूतपूर्व सैनिको/उनके आश्रितों को सूचित किया है कि राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 07.12.2022 द्वारा 01.04.1999 या उसके पश्चात अगर कोई सर्विस मैन आर्मी सर्विस के दौरान जिनका आकस्मिक देहांत हो गया हो, उनके किसी एक आश्रित को राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति का प्रावधान किया गया है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस कार्यालय के कार्यक्षेत्र में आने वाले ऐसे फिजिकल कैज्यूलटी आश्रित जिनके परिवार में दिनांक 01.04.1999 के बाद आर्मी सर्विस के दौरान किसी सैनिक का देहांत हो गया हो के ऐसे आश्रित जिन्होंने इस कार्यालय में अभी तक इस सम्बन्ध में सम्पर्क नहीं किया हो वे उनके परिवार से राज्य सरकार की अधिसूचना अनुसार एक आश्रित के नियोजन हेतु डिस्चार्ज बुक/सर्विस पार्टी कूलर, पूर्व सैनिक आश्रित पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि दस्तावेज लेकर इस कार्यालय में लेकर शीघ्र उपस्थित होवें ताकि नियमानुसार कार्यवाही की जा सकें।

Similar News