अज्ञात वाहन ने कार को लगाई टक्कर, एक की मौत
By : prem kumar
Update: 2024-07-24 14:16 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर कोतवाली इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार युवक की मौत हो गई।
कोतवाली थाने में एएसआई रशीद मोहम्मद ने बताया कि आजाद नगर निवासी विशाल 42 पुत्र दीवाकर भट्ट बुधवार दोपहर समेलिया से कार में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। काइन हाउस के पास अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान विशाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के जीजा जगदीश पुत्र धन्नालाल शर्मा ने पुलिस को दी।