विशाल कावड़ यात्रा रविवार को
By : vijay
Update: 2024-07-27 06:09 GMT
भीलवाड़ा -संगठन के अध्यक्ष अर्चना दुबे के नेतृत्व में पूर्वांचल जनचेतना समिति के बैनर तले हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कल रविवार सुबह 8 बजे एक विशाल कावड़ यात्रा पूर्वांचल लोगो द्वारा निकाली जा रही है ।
सावन महीना में श्रद्धा और विश्वास से ये कावड़ यात्रा गजाधर मानसिंहका धर्मशाला रेलवे स्टेशन से मुख्य अथिति पूर्व मंत्री रामलाल जाट एवं भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ होकर गोल प्याऊ होते हुए गर्ल्स कॉलेज बडला चोराया होते हुए शास्त्री नगर दादीधाम से होते हरनी महादेव मंदिर में हरिद्वार से लाए गंगाजल से महादेव जी का जलाभिषेक किया जायेगा तत्पश्चात भोजन प्रसादी होगी और सभी कांवडियों को बसों द्वारा अपने अपने स्थान पर छोड़ा जाएगा।