ग्रीनवैली विद्यालय में "हिन्दी भाषा: संज्ञा ज्ञान" कार्यशाला का आयोजन
भीलवाड़ा । ग्रीनवैली विद्यालय में "हिन्दी भाषा: संज्ञा ज्ञान" कार्यशाला का आयोजन किया गया ,जिसमें कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उल्लास के साथ भाग लिया l
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संज्ञा के गुणों ,उसके लक्षणों और विशेषताओं के साथ, उसके प्रकारों पर विस्तृत परिचर्चा की गई l
हिंदी भाषा ज्ञान में संज्ञा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैl संज्ञा व्यक्ति, स्थान, वस्तु, भाव, गुण आदि अभिव्यक्ति की समस्त जानकारी हमें प्राप्त करवाती है, जिससे हिंदी भाषा विषय में संज्ञा को रचनात्मक अंग के रूप से लेकर, बोधात्मक पहलू को विस्तार पूर्वक सुनिश्चित कर भाषाज्ञान को सीखने की क्षमता का लाजवाब प्रदर्शन करती है l
अंत में निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने कार्यशाला पर सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उन्होंने बताया कि हिंदी भाषा ज्ञानविषय में संज्ञा के द्वारा हम बौद्धिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास पथ पर समग्रता से एवं रुचि के साथ अध्ययन कर सकते हैं l संज्ञा द्वारा हम व्यावहारिक एवं व्यावसायिक जीवन को उन्नत एवं विकसित भी बना सकते हैं l