छात्रवृत्ति की राशि बढायी जाये
भीलवाड़ा . एससी एसटी वेलफेयर सोसाइटी के जिलाध्यक्ष दुर्गालाल बारेठ ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार और शिक्षा मंत्री से मांग की है की वर्तमान में अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति नाम मात्र की दी जा रही है इसे बढ़ाया जाना चाहिए। वर्तमान में कक्षा 6 से 8 तक के बालकों को 750 रुपए एवं बालिकाओं को 1250 रुपए वार्षिक दिए जा रहे हैं तथा नवी और दसवीं के बालकों को ₹3000 वार्षिक दिए जा रहे हैं जिन्हें बढ़ाकर छठी से आठवीं के बालकों को ₹3000 एवं बालिकाओं को 4500 रुपए वार्षिक तथा कक्षा नवी और दसवीं के बालकों को 7500 वार्षिक छात्रवृत्ति दी जानी चाहिए। छात्रवृत्ति हेतु आय सीमा अन्य वर्ग की तरह से आठ लाख की जानी चाहिए तथा छात्रवृत्ति के भुगतान सीधे बैंक खाते में होते हैं इसकी सूचना विद्यालयों को दी जानी चाहिए और भुगतान की व्यवस्था सरल की जानी चाहिए। वर्तमान में कई बालक छात्रवृत्ति से वंचित रह रहे हैं।