कार की टक्कर से टेम्पो नाले में गिरा
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-07-29 08:13 GMT
कार की टक्कर से टेम्पो नाले में गिराभीलवाड़ा । गांधीनगर में सर्किट हाउस के निकट गणेश मंदिर की ओर से आ रही कार ने सड़क किनारे खड़े एक टेम्पो के टक्कर मार दी जिससे टेम्पो नाले में जा गिरा और क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर से कार को भी नुकसान पहुंचा है।
टेम्पो चालक बंशीलाल ने बताया कि वह सर्किट हाउस के निकट वाहन को खड़ा कर एटीएम में गया था। गणेश मंदिर की ओर से आई कार ने सड़क किनारे खडे टेम्पो के टक्कर मार दी और नाले में जा गिरा जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि टक्कर लगने से कार को भी नुकसान पहुंचा है। दुर्घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई।