महुआ में चातुर्मास कलश स्थापना हुई
मांडलगढ़ (महावीर सेन)। क्षेत्र महुआ में आज सोमवार को परम पूज्य आचार्य भगवन 108 श्विधासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य ऐलक 105 श्री क्षीर सागर जी महाराज का भव्याति भव्य पावन वर्षा योग स्थापना 28 जुलाई रविवार को हुई। अभिषेक,शांतिधारा, नित्यपूजन,महाराज जी द्वारा प्रवचन व महाराज श्री की आहारचर्चा एवं दोपहर में चातुर्मास ध्वजारोहण, चित्रअनावरण व कलश स्थापना हुई।जैन पाठशाला के बच्चों महिलाओं द्वारा आचार्य विद्यासागर महाराज के जीवन पर आधारित नाटिका का मंचन किया गया। सांय कालीन बैला में आचार्य भक्ति आरती |इस मोके पर बड़ी तादाद में जैन समाज एकत्रित हुए जिसमे मानपुरा, झांतला,ठुकराई,जस्सूजी का खेड़ा,आमलदा, सिंगोली,झांतला बिजोलिया, चांद जी की खेड़ी,व अन्य कई दूर दराज की जैन समाज उपस्थित रही।महुआ समाज के द्वारा सभी आगुन्तक अथितियों का सम्मान किया गया।