वर्मा बने छात्रावास निर्माण समिति अध्यक्ष
भीलवाड़ा। प्रान्तीय ऐरवाल महासभा संस्थान राजस्थान के अध्यक्ष जुगल किशोर वर्मा द्वारा जीवन ऐरवाल कालूखेड़ा के कार्य को देखते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्ति किया गया साथ ही सस्था द्वारा छात्रावास निर्माण समिति के चुनाव में अध्यक्ष पद पर ड़ॉ सियाराम वर्मा ने 202 वोट से जीत हासील की उनके प्रतिद्वंद्वी छीतरलाल मंडरिया ने अल्प समय मे 458 वोट प्राप्त किये जबकि सियाराम वर्मा ने 660 मत हासिल किये। छात्रावास निर्माण समिति के टॉप 20 भामाशाह को सम्मान किया गया। टॉप 1 भामाशाह डॉ रामस्वरूप अहिरवार भीलवाड़ा व छात्रावास निर्माण समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रभुलाल सिकरवार को भी प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया।
चुनाव बेठक में मुख्य चुनाव अधिकारी घनश्याम वर्मा, प्रभुलाल ऐरवाल, हरिचरण अहीरवाल, रामहेत नवलिया, रामदयाल वर्मा, सोहन लाल, मोहन धोलिया, बाबूलाल ऐरवाल, सरपंच मुकेश ऐरवाल, घनश्याम वर्मा, विनोद वर्मा, गिरिराज दोनिया, नंदलाल वर्मा, राधाकिशन खंडिया, सत्यनारायण खंडिया, मथुरालाल ऐरवाल, ड़ॉ बद्रीलाल, शीला वर्मा, विमल वर्मा, ममता ऐरवाल, नीलिमा वर्मा, सन्तोष वर्मा, गजानंद वर्मा, मिश्रीलाल वर्मा, हरिओम अहिरवार, महावीर ऐरवाल, बालकिशन, सावर, राजेन्र्द आदि उपस्थित थे।