वृक्षारोपण किया

By :  vijay
Update: 2024-07-29 11:31 GMT

भीलवाड़ा  इफको द्वारा सघन पौध वृक्षारोपण अभियान के तहत 500 नीम के पौधे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपूरा में नीम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि SMC अध्यक्ष किशनलाल रेबारी विशिष्ठ अतिथि सरपंच प्रतिनिधि ग्रामपंचायत स्वरूपगंज प्यारेलाल शर्मा, उपसरपंच देवेंद्र सिंह चूंडावत , वार्ड पंच भारत सिंह सोलंकी,नंदलाल लोहार,नानूराम तेली,लादू लाल गुर्जर,राजू लाल गुर्जर थे कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि अमर सिंह पुरावत ने की

संस्था के प्रधानाचार्य   भानुप्रकाश पारीक ने सघन वृक्षारोपण हेतु प्रत्येक छात्र को पांच पौधे लगाने की जिम्मेदारी दी साथ ही विद्यालय की सघन वृक्षारोपण योजना के बारे में विस्तार से बताया समाजसेवी प्यारेलाल शर्मा ने विद्यालय विकास में निरंतर सहयोग करते रहने का आश्वासन दिया उपसरपंच देवेन्द्र सिंह चुंडावत ने खेल मैदान पर तारबन्दी कर वृक्षारोपण के लिए बताया SMC अध्यक्ष किशन लाल रेबारी ने विद्यालय विकास में निरन्तर सहयोग प्रदान करते रहने को कहा विधायक प्रतिनिधि अमर सिंह पुरावत ने बताया कि विद्यालय विकास हेतु सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने में पूरा सहयोग किया जाएगा स्थानीय विद्यालय से संगीता नेहरिया,मदन लाल कुमावत,कविता जोशी, भूपेश छीपा, खुशबू जलानिया,सलीम शहजादा,उदय लाल बलाई,केसरीमल खटीक,दिलीप सिंह राणावत,मुन्नी देसाई,मधुबाला खण्डेलवाल, मंजु ओड,अमित शेखावत एवं समस्त स्टाफगण , छात्र - छात्राओ के साथ ईश्वर प्रजापत इफको एवं अतिथियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में 500 पौधे लगाए गए। उपक्षेत्र प्रबंधक लालाराम चौधरी इफको भीलवाड़ा ने पौधारोपण की महता को बताते हुए छात्र छात्रों को पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए प्रेरित किया साथ ही इफको नैनो यूरिया तथा नैनों डीएपी के बारे में जानकारी दी व यूरिया के प्रयोग को कम कर इफको नैनो यूरिया के प्रयोग को बढ़ाने के लिए फसलों में यूरिया की मात्रा आधा करके पहले पानी के 30से 35 दिन बाद यूरिया दानेदार की जगह इफको नैनो यूरिया तरल 4-5 मिली प्रति लीटर पानी में प्रयोग कर नैनो यूरिया के प्रयोग से खेत की मिट्टी का स्वास्थ्य, टयूबवेल के पानी की गुणवत्ता तथा पर्यावरण को बचाते हुए कम लागत में अधिक उत्पादन लिया जा सकता है, तथा बताया कि इफको नैनो यूरिया का प्रयोग सागरिका तरल, जल विलेय उर्वरकों व कृषि रसायन के साथ मिलाकर भी किया जा सकता है ।  

Similar News