आवरी माता मंदिर के पास गाय घायल, हेल्पलाइन टीम ने की मदद
By : भारत हलचल
Update: 2024-07-29 12:36 GMT
भीलवाड़ा। आवरी माता मंदिर के पास पुर रोड पर एक गाय के साथ दुर्घटना हो गई। इस घटना की सूचना बालाजी गोवंश हेल्पलाइन टीम के सदस्य पंकज ने दी। सूचना मिलते ही हेल्पलाइन टीम के सदस्य सुनील सेन, बबलू माली, जीतू और कालू तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल गाय को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचाया। बालाजी गोवंश हेल्पलाइन टीम लगातार ऐसे दुर्घटनाग्रस्त पशुओं की मदद करती रहती है और उन्हें उचित चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करती है।


