पौधारोपण के साथ सौंपी जिम्मेदारी
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-07-30 09:20 GMT
भीलवाड़ा। शहर के वार्ड संख्या 42 न्यु हाऊसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर सेक्टर नंबर 6 पार्क में पार्षदा रोमा लखवानी के सानिध्य में पौधारोपण किया। समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया कि पार्क मे पांच मिठ्ठी नीम, दो मोगरा के पौधे लगाये। कार्यक्रम में वार्ड की मेहल मित्तल, शिवानी जैन, मधु मंत्री, कंचन गोस्वामी, रमिला जांगिड़, भारती आडवानी, निर्मला चाडंक, बीना जैन, माही जैन, पायल जैन, खुशबू जैन, कोमल सेठी, ज्योती राठौड़, मीना काला, हीरामणि जैन सहित सभी मातृ शक्ति उपस्थित थी।