टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर-उप स्वास्थ्य केन्द्र, अरनियां खालसा का किया निरीक्षण

Update: 2024-07-30 13:03 GMT

भीलवाडा। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की टीम ने मंगलवार को अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर के असेसमेंट हेतु राष्ट्रीय टीम के दो सदस्यों डॉं निमित्त एस. कुबावत, सुमन नामदेव द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर-उप स्वास्थ्य केन्द्र, अरनियां खालसा में स्वास्थ्य सेवाओं का असेसमेंट किया गया। इस मूल्यांकन में निर्धारित मानकों पर खरा उतरने पर अस्पताल को भारत सरकार द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा तथा केन्द्र सरकार द्वारा लगभग 1 लाख 26 हजार रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जायेगी। जिसका उपयोग अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने यह जानकारी देकर बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (एनक्यूएएस) कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, ताकि बेहतर प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को पहचानने के साथ-साथ समुदाय के सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार हो सके। इसके तहत मंगलवार को जिले में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गठित राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ताओं की टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर-उप स्वास्थ्य केन्द्र, अरनियां खालसा का असेसमेंट कर अस्पताल में विभिन्न पहलुओं जैसे संक्रमण नियंत्रण अभ्यास, रोगी देखभाल, रोगी प्रतिक्रिया, नैदानिक सेवाएं, गुणवत्ता प्रबंधन और कई अन्य निर्धारित चेकलिस्ट अनुसार अन्य पहलुओं का मूल्यांकन किया। इसके बाद टीम द्वारा अपनी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी।

इस दौरान खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ब्लॉक सहाड़ा डॉ. विपिन शर्मा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनियाणा डॉ. चंदन सिंह, जिला क्वालिटी सेल्स सदस्य रविंद्र कुमार टेलर, अरुण कुमार पुरोहित, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, अरनिया खालसा के कार्मिकों सहित एएनएम नूतन सुथार, सीएचओ नरेश कुमार शर्मा, बीपीएम सहाडा कुलदीप, सीएचओ अतुल शर्मा, नर्सिंग अधिकारी नारायण साल्वी उपस्थित रहे।

Similar News