राधेनगर वासियों ने कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन

Update: 2024-07-31 10:36 GMT

भीलवाड़ा। हरणी महादेव रोड पर स्थित राधेनगर कॉलोनी वासीयो ने एकत्रित होकर कलेक्टर को मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। सचिव ललित सोमाणी ने बताया कि कॉलोनी की समस्त सड़के टूटी हुई है, रोड लाइट बंद है, कॉलोनी में नालियों का निर्माण भी पूरा नही है, पूरी कॉलोनी में सफाई कर्मचारी भी नही है, चम्बल के पानी की सुविधा भी नही है, खाली प्लॉटों में गंदगी हो रखी हैl नहर पर रोड लाइट नही होने से यहां पर असामाजिक तत्व भी बैठे रहते हैं, जो पहले भी लूट का प्रयास कर चुके हैं।

इन समस्त समस्या हेतु कॉलोनी के कॉलोनाइजर को भी कितनी ही बार अवगत कराया, परंतु उन्होंने कोई ध्यान नही दिया । प्रवक्ता प्रदीप पारख ने बताया कि समस्त समस्याओं को लेकर कलेक्टर, नगर विकास न्यास सचिव एवं नगर परिषद सभापति को ज्ञापन सोंपा गया। कलेक्टर ने कॉलोनीवासियों को विश्वास दिलाया की जल्द से जल्द कॉलोनीवासियों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। समस्याओं के समाधान हेतु कलेक्टर ने सम्बंधित विभाग को भी तुरंत प्रभाव से आदेश दे दिया। ज्ञापन देने के लिए कॉलोनी अध्यक्ष लकी ब्यावट, उपाध्यक्ष विवेक पारख, महासचिव अमित व्यास, सदस्य महावीर खटोड़, सत्यनारायण राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Similar News