भारत तिब्बत सहयोग मंच की बैठक आयोजित

Update: 2024-08-04 10:53 GMT

भीलवाड़ा। भारत तिब्बत सहयोग मंच की राष्ट्रीय परिषद् की दो दिवसीय बैठक समालखा (हरियाणा) में आयोजित हुई। राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल की देखरेख में आयोजित बैठक में संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ इंद्रेश कुमार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में संगठन की गतिविधियों एवम संगठन को किस तरह प्रगति देने, तिब्बत की आजादी एवं कैलाश मानसरोवर मुक्ति आंदोलन के बारे में चर्चा हुई। साथ ही संगठन को और मजबूत बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। इस मौके पर संगठन के संरक्षक डॉ. कुलदीप चन्द अग्निहोत्री, सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल, चित्तौड़ प्रांत से प्रांत अध्यक्ष अरविंद कौशल, क्षेत्रीय संयोजक कौशल शर्मा, क्षेत्रीय सह संयोजक राजेंद्र कामदार, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. वी डी मुद्गल, साथ ही युवा विभाग के प्रांत अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, महामंत्री मुकेश कुमार हिरण आदि बैठक में शामिल हुए।

Similar News