पुर में लहरिये संग सावन की धूम कार्यक्रम आयोजित

By :  vijay
Update: 2024-08-07 07:47 GMT

 भीलवाड़ा |  Mi संकल्प भीलवाड़ा द्वारा कोठारी वाटिकापुर में लहरिये संग सावन की धूम कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रार्थना से कार्यक्रम की शुभ शुरुआत हुई। अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरणा जोन चेयर पर्सन मंजु खटवड़ अपैक्स ट्रस्टी बलवीर चोरडिया जोन सचिव चंद्रा रांका,संकल्प अध्यक्षा उमा दुगड़ इन सभी सम्मानित सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही। अन्ताक्षरी ,मनभावन सावन पर आधारित रोचक हाउजी,कॉमेडी पहेलियाँ, अनोखे मजेदार गेम्स का सभी ने भरपूर आनंद लिया।खुशनुमा मौसम में लहरिया पहनकर बहिनों ने रैंप शो किया जिसमें मिसेज़ लहरिया का अवार्ड नीतू रांका एवं सांत्वना अवार्ड मीना दुगड़, सुधा कांठेड,पिंकी आंचलिया, मीना बाफना को दिया गया।mi संकल्प उपाध्यक्षा नीलम लोढ़ा ने बताया कि सभी ने खूब मस्ती के साथ इस इवेंट को सफल बनाया।सावन की बहार रिमझिम फुहार में दिल को झूमाने वाले गीत पर ग्रुप डांस हुआ।mi संकल्प में मंजुला कोठारी को सचिव पद पर मनोनीत किया गया।प्रमिला गोखरू,कांता रांका,मीना बाफना,सुमन रांका,स्वाति सिसोदिया,मंजु तातेड,निर्मला त्रिपाठी अनीता चौधरी,मधु चौधरी, सोनम कांठेड,पूजा कोठारी,सुरभि कोठारी सभी की सहभागिता से यह लहरिया संग सावन की धूम कार्यक्रम सुखद व सफल रहा। अल्पाहार, स्नेह भोज का भी सबने लुत्फ़ लिया।गेम्स में विजयी बहिनों को mi संकल्प टीम द्वारा पुरस्कृत किया गया। स्नेह प्रेम की भावना को पुष्ट करते ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहे ऐसी इच्छा कामना सब ने प्रकट की।

Similar News