मालीखेड़ा स्कूल में किया पौधरोपण, बांटे फल

Update: 2024-08-07 12:53 GMT

भीलवाड़ा। श्री नामदेव समाज सेवा समिति (मेवाड़ महासभा) और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मालीखेड़ा (पंचायत-संतोकपुरा) के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान "हरियालों राजस्थान- एक पेड़ मां के नाम" का सफल आयोजन किया गया। महासभा के सचिव प्रदीप टेलर ने देते हुए बताया कि इस वृक्षारोपण महाअभियान में श्री नामदेव समाज सेवा समिति द्वारा 11 ट्री गार्ड स्कूल को भेंट किये और साथ ही सभी बच्चों को फल का वितरण भी किया गया। इस महाअभियान में अध्यक्ष बालमुकुंद तोलम्बिया (भीलवाड़ा), महामंत्री कृष्ण कुमार बुला (शाहपुरा), भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष उदयलाल छापरवाल (सागांनेर), सह कोषाध्यक्ष अनिल कीजड़ा (गिलुंड) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

आयोजन में प्रधानाध्यापिका कमलेश टेलर, चिरंजीवी बड़ीवाल, प्रभारी प्रेमलता बुटोलिया, सरजीत सिंह, माधुरी डोडिया, सुनीता वैष्णव, सुचित्रा गहलोत आदि का सहयोग रहा। 

Similar News