विद्यार्थियों व शिक्षकों ने किया सघन पौधारोपण

Update: 2024-08-07 13:56 GMT

मांडल (पिंकू खोतानी) मुख्यमंत्री द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टहुँका में नन्हे मुन्ने बालको, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न किस्म के 500 पौधे रोपित किये। प्रधानाचार्य मुरली मनोहर नामा ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को पौधों की सुरक्षा व देखभाल करने का संकल्प दिलाया।उप प्राचार्य वीरेन्द्र शर्मा के अनुसार विद्यालय परिसर व आस पास के क्षेत्र में आगामी दिनों में 500 पौधे और लगाए जाएंगे। पौधारोपण अभियान में शब्बीर मोहम्मद काज़ी, शंभू सिंह पंवार, कमलेश कुमार चंदेल, विशाल कुमार आचार्य सहित स्टाफ के सदस्यों का सहयोग रहा।

Similar News