सरहद पर तैनात भाइयों को बहनों ने भेजी राखियां
भीलवाड़ा की बहनों द्वारा वार्ड 42 कि पार्षदा रोमा लखवानी की प्रेरणा से जिला कलेक्ट्री में जाकर जिला कलेक्टर नमित मेहता की उपस्थिति में रक्षाबंधन पर्व पर देश की सुरक्षा कर रहे जवानों को रक्षा सूत्र भेजे| बीना जैन ने बताया कि परिवार से दूर रह कर दिन रात देश की रक्षा कर रहे जवानों जो त्योहार पर घर आ नहीं सकते बहने उनके पास जा नहीं सकती है| उनकी सुरक्षा की कामना करते हुए तरुणा घीया के सहयोग से हाथों से बनाई गई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि फोटो लगी राखियां व तिरंगे कि पट्टी से बनी राखियां सरहद पर अपनी जान कि परवाह किये बगैर हमारी जान कि रक्षा कर रहे भाईयों को भीलवाड़ा कि बहनों ने राखियां भेजी| योगिता सुराणा, सपना जैन, अंजु भंडारी, मंजु अग्रवाल ने देश के जवानों को रक्षासूत्र भेजकर उनकी सलामती के लिए दुआ करी |