मोड का निम्बाहेड़ा में किया पौधरोपण

Update: 2024-08-07 14:47 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ाl मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान हरियालो राजस्थान एवं हरियाली तीज ( एक पेड़ मां के नाम ) अभियान के तहत ग्राम पंचायत मोड का निंबाड़ा में जिवलियां, ब्रह्मपुरी, बड़ी का खेड़ा एवं गांव के सभी विद्यालय परिसर में एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पौधारोपण की शुरुआत की गई l महा अभियान में सरपंच रुक्मिणी देवी माली, हजारीलाल माली, ग्राम विकास अधिकारी नेमीचंद शर्मा, जेईएन सवाई सिंह, पी ई ओ प्रभु लाल चौधरी, डॉक्टर जलज शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि भेरूलाल माली, राजमल माली, भगवान लाल माली एवं वार्ड पार्षद सत्यनारायण खटीक, जनप्रतिनिधीकरण एवं समस्त विद्यालय स्टाफ, कर्मचारी गण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, समस्त सामाजिक कार्यकर्ता गण, समस्त मेट गण इस महा अभियान के दौरान मौजूद रहेl 

Similar News