सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की बैठक आयोजित
भीलवाड़ा,सेन समाज सामूहिक विवाह समिति मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार सेन उपरेडा ने बताया कि समिति द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रमों की तैयारी की रूपरेखा हेतु एक विशेष बैठक सुरेश कुमार सेन कटार की अध्यक्षता में सुभाष नगर समिति कार्यालय पर आयोजित की गई ।
सेन समाज सामूहिक विवाह समिति सचिव सुरेश कुमार सेन कुंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष अनेक कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते है जिसमे सेन समाज सामूहिक विवाह समिति द्वारा हर वर्ष बसंत पंचमी पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाता है जो सेन समाज सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष सत्यनारायण सेन रूपपुरा की अध्यक्षता में 8वा सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाया जाएगा जिसकी तैयारी हेतु जिले में प्रचार प्रसार किया जाना तय किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा सूचना सेन समाज में पहुंच सके जिससे विवाह योग्य युवक युवती का कम खर्चे में घर जैसा विवाह सभी समाजजनों की उपस्थिति में किया जा सके जिससे आज के आधुनिक युग में दिखावे में जो पैसा खर्च किया जाता है वह पैसा बचाकर नवदंपति के जीवनयापन में काम आ सके सेन समाज सामूहिक विवाह समिति की एक अन्य इकाई सेन शिक्षा प्रसार समिति जिला संयोजक गोपाल सेन सुरास की अध्यक्षता में बहुत ही जल्दी समय,स्थान तय करके सेन समाज के छात्र-छात्राओं व अन्य क्षेत्रों में अग्रणी कार्य करने वाले समाज जनों का सम्मान हेतु कार्यक्रम किया जाना निर्धारित करने पर सहमति बनाई गई वह हर वर्ष समिति द्वारा सेन समाज विवाह योग्य युवक ,युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने वह धार्मिक यात्रा पर ले कर जाने पर भी चर्चा की गई जिसमें आगामी फिर एक बैठक आयोजित करके समय,स्थान की घोषणा की जायेगी बैठक में उपस्थित बालू लाल सेन पूर्व अध्यक्ष ,भगत सेन पूर्व अध्यक्ष,नरेश सईवाल हमीरगढ़,रतन सेन भादू,कैलाश चंद्र सेन जवाहर नगर,अशोक सेन ,रतन सेन सहित कई समाजजन आदी मोजुद थे |