मांडल में शुक्रवार को हिन्दू संगठनो ने किया बंद का आव्हान

Update: 2024-08-08 14:30 GMT

मांडल (सोनिया माली) बांग्लादेश में तख्ता पलट और छात्र आरक्षण की आड़ में हिंदु समाज को टारगेट करने और मंदिरों को जलाने के विरोध में मांडल के बाजार सांकेतिक रूप से बंद रखने का का आव्हान हिंदू संगठनों ने आह्वान किया हैं। विश्व हिन्दू परिषद के मांडल अध्यक्ष श्याम गिरी ने बताया की 9 अगस्त शुक्रवार को राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी मांडल को ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ पर अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। साथ ही हिंदू धर्म और परिवारों की सुरक्षा की मांग की जायेगी।

Similar News