समकित अन्नप्रसादम का हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-08-11 10:09 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा आगम ज्ञाता आगम र्ममज्ञ प्रज्ञा महर्षी वाणी के जादूगर पं.पूज्य गुरूदेव डाॅ श्री समकित मुनि जी म.सा आदि ठाणा 3 के आदेश कि पालना करते हुए श्री अखिल भारतीय जैन संस्कृति सेवा केन्द्र भीलवाड़ा शाखा द्वारा ॐ शांति वृद्धाश्रम मे बडो को भोजन कराया गया। संस्थान के अध्यक्ष रचित राज रांका ने बताया कि संगठन के मुख्या महावीर जी कच्छारा के सहयोग से समकित अन्नप्रसादम का आयोजन हुआ। समकित अन्नप्रसादम हर रविवार वृद्धाश्रम मे आयोजित होता है।

Similar News