सन्त निरंकारी मिशन द्वारा किया वृक्षारोपण

Update: 2024-08-11 10:12 GMT
सन्त निरंकारी मिशन द्वारा किया वृक्षारोपण
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। सुदीक्षा महाराज के आदेशानुसार **वननेश वन** कार्यक्रम के तहत ब्रांच महेंद्रगढ़ द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ की ठाणी (पाबु नगर) में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें ब्रांच द्वारा *200* पोंधे लगाकर सभी सन्तो ने सेवा की। ब्रांच के सेवादार महात्मा अरविंद शर्मा ने बताया कि लगाये गये इन पोधो को 2 वर्ष तक सम्भाल करके इन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी ली। जिसे समय-समय पर मिशन के सेवादार महात्मा आकर के निभाएंगे। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व उपप्रधान शंकर सिंह राठौड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य बिन्दू बुलीवाल, हैप्पी क्लब के विनोद बुलिवाल, बद्रीलाल, संत निरंकारी मंडल ब्रांच महेंद्रगढ़ के संयोजक मांगीलाल द्वारा किया गया। इसमे भेरू लाल, बद्रीलाल, प्रहलाद, दिनेश, दल्लीचन्द, राहुल, मनोज, सुरेश आदि ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में लाखोला, गंगापुर, सरगांव, महेन्द्रगढ़, भुणास, पोटला, टीपुनाडी, कारोई आदि गांवों के सन्त महात्मा ने अपना योगदान दिया। 

Similar News