सहस्त्र सहस्त्र धरा अभिषेक का आयोजन
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-11 14:37 GMT
भीलवाड़ा। श्री मानव कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विश्व कल्याण हेतु बगता बाबा मंदिर तिलक नगर के पास शिव मंदिर में विश्व कल्याण की कामना को लेकर सहस्त्रधारा अभिषेक किया गया। जिला अध्यक्ष बाबू सिंह राणावत के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारीयो एवं क्षेत्र वासियों ने 5000 लीटर पानी से देवाधिदेव महादेव का सावन मास मे पंडित शशि मुकुंद उपाध्याय ने देवाधिदेव महादेव का सहस्त्रधारा अभिषेक करवाया। आयोजन में प्रेम देवी राणावत गंगाराम सिंह राणावत मांगीलाल पालीवाल गिरधर गोपाल काला उमा पालीवाल वैदेही महेश्वरी भानु प्रताप राणावत मंजू राणावत गिरधर गोपाल काला खुशबू महेश्वरी किरण राणावत अंशु चौहान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।