सिंधी समाज ने बड़े धूमधाम से मनाया थदड़ी

By :  vijay
Update: 2024-08-11 18:07 GMT
सिंधी समाज ने बड़े धूमधाम से मनाया थदड़ी
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा सिंधी समाज के महत्तवपूर्ण त्योहारों में एक थदड़ी पर्व बड़े धूमधाम हर्ष और उल्लास से मनाया गया| पार्षद रोमा लखवानी के सानिध्य में शास्त्रीनगर हाऊसिंग बोर्ड मे स्थिति शिव मंदिर में सिंधी समाज कि महिला मंडल ने कच्चे दूध में शीतला माता कि प्रतिमा को कच्चे दूध में एक दिन पहले बने ठंडे भोजन का भोग लगाकर ठंडा कर बच्चों व परिवार कि खुशहाली कि पल्लव पहन कर अरदास कि!|

Similar News