मारु बुनकर युवा संगठन की बैठक, आगामी खेलकूद प्रतियोगिता पर की चर्चा
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-12 07:51 GMT
भीलवाड़ा । मुखर्जी पार्क में मारु बुनकर युवा संगठन की बैठक का आयोजित हुई। जिसमें आगामी खेलकूद प्रतियोगित के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही बैठक में सामाजिक मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक सौरभ कटारिया, लोकेश बिड़ला, सत्यनारायण भाटी, प्रकाश बुनकर, अभिषेक मारू, दीपक मारू, ओम बुनकर, नवीन आर्य, कैलाश, बाबू बारूपाल और विनोद मलगानी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संगठन के सौरभ कटारिया ने बताया कि आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी दिनों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इसके तारीख का चयन आगामी बैठक में किया जाएगा। इसके साथ सामाजिक मुद्दों के साथ ही समाज के युवाओं को आ रही समस्याओं को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।