खटीक समाज ने निकाली कावड़ यात्रा

Update: 2024-08-12 10:21 GMT
खटीक समाज ने निकाली कावड़ यात्रा
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। खटीक समाज की महिलाओं द्वारा प्रथम बार कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा रेखा डिडवानिया के नेतृत्व में बगता बाबा प्रांगण से प्रारंभ होकर तिलक नगर होती हुई हरनी महादेव पहुंची। कावड़ यात्रा का भीलवाड़ा खटीक समाज के नवनिर्वाचित शहर अध्यक्ष रमेश खोईवाल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंबालाल पटेल ने स्वागत किया। यात्रा में महिलाएं पूर्ण अनुशासन से डीजे पर हर्षोल्लास से नाचती गाती हुई धार्मिक भावना के साथ चल रही थी। कावड़ यात्रा समाज के चंदकरण खोईवाल, ओमप्रकाश चावला, बंशी लाल पटेल, जीपी खटीक आदि के सानिध्य के प्रारंभ हुई।

Similar News