शिव व्यायाम शाला के पहलवानों ने दो गोल्ड एक बाँन्ज मेडल जीता

By :  vijay
Update: 2024-08-12 14:47 GMT

पुर उपनगरपुर केपहलवानेछोटी सादड़ी प्रताप गढ़ में दिनाक 10 से 11 अगस्त तक आयोजित राजस्थान राज्य स्तरीय अंडर 23 कुश्ती प्रतियोगिता मेंg शिव व्यायाम शाला पुर के पहलवानों ने 2 गोल्ड 1 ब्रॉन्ज सहित कुल तीन पदक जीते कुश्ती कोच कल्याण विश्नोई ने बताया कि 65 किलो फ्री स्टाइल में सुमित विश्नोई ने गोल्ड जीता 67 किलो ग्रीको रोमन स्टाइल में गोविन्द विश्नोई ने गोल्ड जीता 55 किलो ग्रीको रोमन में आशुतोष विश्नोई ने ब्रॉन्ज मेडल जीता गोल्ड विजेता पहलवान रोहतक हरियाणा में दिनाक 16 से 18 अगस्त तक आयोजित होने वाली अंडर 23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे

व्यायाम शाला पर उस्ताद जगदीश बिश्नोई बालु लाल विश्नोई योगेश सोनी श्याम लाल विश्नोई हरिशंकर विश्नोईशंकर लाल विश्नोई नरेन्द्र विश्नोई तेजेंद्र गुजर भरत विश्नोई दयाशंकर आचार्य गोपाल विश्नोई मुकेश विश्नोई मौजूद थे 

Similar News