स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का कलक्टर, एसपी ने लिया जायजा

Update: 2024-08-13 13:12 GMT

भीलवाड़ा। स्वतंत्रता दिवस जिले में हर्षोल्लास के साथ गरिमा पूर्वक रूप से मनाया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के लिए पुलिस लाइन मैदान में मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता तथा पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने समुचित व्यवस्थाओं का अंतिम निरीक्षण किया। इससे पूर्व प्रातः अंतिम रिहर्सल के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

इसके पश्चात अंतिम रिहर्सल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया तथा जरूरी सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड आदि ने भाग लिया। ये सभी प्लाटूने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में भाग लेगी। समारोह की तैयारियों के संबंध में अंतिम रूप देने के लिए जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर ने माइक सिस्टम को भी चेक कराने, ग्राउंड पर अतिथिगणों, आमंत्रित अतिथियों, स्वतंत्रता सेनानी व अन्य लोगों की बैठक व्यवस्था के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन तथा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पूर्व अभ्यास किया गया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम व छाया हेतु टेंट व पीने के पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के मुख्य कार्यक्रम का विवरणः

स्वतंत्रता दिवस पर सर्वप्रथम प्रातः 9ः05 बजें राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं अभिनन्दन किया जाएगा। इसके पश्चात मार्च पास्ट का आग्रह एवं परेड़ निरीक्षण किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश पठन करेंगे। इसके पश्चात व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन व पारितोषिक वितरण किये जाएंगे। मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

इससे पूर्व स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सायं 6 बजे नगर परिषद टॉउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Similar News