सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ रूपा पारीक रामचरितमानस में ऑनलाइन डिप्लोमा प्राप्त करने वाली भीलवाड़ा की पहली महिला

By :  vijay
Update: 2024-08-14 06:00 GMT



भीलवाड़ा, । भीलवाड़ा में अनुकम्पा अपार्टमेंट्स निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ रूपा पारीक ने रामचरित भवन, ह्यूस्टन, यूएसए (अमरीका) से रामचरितमानस में ऑनलाइन डिप्लोमा प्राप्त किया है। उनके पति समाजसेवी डॉ उमाशंकर पारीक ने बताया कि यूएसए से इस तरह का डिप्लोमा करने वाली डॉ रूपा पारीक भीलवाड़ा ही नहीं अपितु राजस्थान की पहली महिला होगी। उन्होंने बताया कि रामचरितमानस में डिप्लोमा कोर्स का संचालन 24 अक्टूबर 2023 से 10 अगस्त 2024 तक ओमप्रकाश गुप्ता अध्यक्ष रामचरित भवन ह्यूस्टन यू एस ए के निर्देशन में किया गया। डिप्लोमा कोर्स में गोस्वामी तुलसीदासजी विरचित रामचरित मानस के साथ साथ वाल्मीकी रामायण, रामचरित मानस की क्षेत्रीय पुस्तकों, अंग्रेजी टीकाकारों, इस क्षेत्र में कार्यरत भारत के विभिन्न विद्वानों की 50 से अधिक पुस्तकों की जानकारियों को सम्मिलित किया गया। इस कोर्स में भारत के आई आई टी, आई आई एम संस्थानों में कार्यरत व विदेश में प्रवासी भारतीय विद्वानों ने साप्ताहिक जूम मीटिंग द्वारा वाचन, व्याख्यान और प्रश्नोत्तर के माध्यम से कक्षाओं का संचालन किया। इस कोर्स का उद्देश्य रामचरित मानस की कथावस्तु के साथ उसके आध्यात्मिक पक्ष और जीवन को सरल, सार्थक बनाने में उसकी उपयोगिता को समझना है। कोर्स में भारत के साथ साथ 8 देशों के 200 से अधिक प्रवासी भारतीयों के नामांकन हुए उनमें से 108 रामानुरागी भक्तों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। गौरतलब है कि डॉ. रूपा पारीक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षक होने के साथ साथ रामचरित भवन ह्यूस्टन की सदस्य हैं।

Similar News