देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने के लिए हमे कृत संकल्पित रहना चाहिएः माली

By :  vijay
Update: 2024-08-16 05:33 GMT

भीलवाड़ा। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जुनावास में 78वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला यूनेस्को एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि मधु लोढा थी।स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय की छात्राओं यास्मीन शाह, ईशाना बानू, खुशी रेगर, निकिता ,निकिता रेगर सहित कई बालिकाओं ने सांस्कृतिक समारोह में एक से बढ़कर एक देशभक्ति प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। समारोह मे ंसर्वप्रथम अतिथियों द्वारा झण्डारोहण कर राष्ट्रगान गाया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. शांतिलाल छापरवाल व अध्यापिका गरिमा चौहान ने अतिथियों व आंगतुकों का स्वागत सम्मान किया। समारोह में मुख्य अतिथि माली ने अपने संबोधन में बताया कि देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने के लिए हमे कृत संकल्पित रहना चाहिए। कार्यक्रम पश्चात् सभी छात्राओं को नक़द,पारितोषिक व मिठाईयां वितरित की गई। इस अवसर पर मोनिका जांगिड़, ममता सिंगल, ममता बलाई, कविता सहित विद्यालय की सभी छात्राएं व सैकड़ों की तदात में उनके अभिभावक मौजूद थे।

Similar News