नागेश्वर महादेव को धराया तिरंगा स्वरूप श्रृंगार

By :  vijay
Update: 2024-08-16 06:45 GMT

पोटलां |स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को नागेश्वर महादेव मंदिर पर धर्म और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। अल सुबह पहली पहर में भगवान नागेश्वर महादेव का अभिषेक कर फुलों से तिरंगा आकृति में श्रृंगार कराया गया आरती पश्चात पुजारी एवं शिवभक्त भारत माता की जय वन्दे मातरम् के नारे लगा रहे थे, तो दूसरी तरफ भगवान नागेश्वर भी तिरंगे के रंग में नजर आ रहे थे। मंदिर पुजारी राजेन्द्र शर्मा एवं अभिषेक दाधीच ने बताया कि मंदिर पर हर एक स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति निमित्त कार्यक्रम होते हैं नागेश्वर महादेव मंदिर पर धार्मिक पर्वों के साथ-साथ देशभक्ति से ओतप्रोत राष्ट्रीय पर्व भी मनाए जाते हैं। मंदिर में यह परंपरा काफी वर्षों से चली आ रही है। इसी परंपरा को निभाते हुए स्वतंत्रता दिवस पर भगवान नागेश्वर को तिरंगे की आकृति में फुलों से श्रृंगार कराया गया। दूसरे पहर में भगवान नागेश्वर का रंगों व अबीर गुलाल से तिरंगा स्वरूप में रंग से श्रृंगार कराया गया एवं मंदिर में तिरंगे ध्वज लगाए गए एवं आरती कर भगवान को रिझाया गया मंदिर पर आने वाले भक्तों के लिए गुरुवार का दिन देशभक्ती के आकर्षण का केंद्र रहा । इस मौके पर भक्तों ने हर हर महादेव के साथ-साथ भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारे भी लगाए स्वतंत्रता दिवस पर नागेश्वर महादेव से देश के लिए मंगलकामनाएं की गई इस दौरान मांगीलाल, भेरूलाल सुराणा, गोपीलाल, कालूराम, सुशील, शेरू बन्ना, मोहनलाल, किशन सिंह, भरत सिंह सहित अनेक भक्त मौजूद रहे|

Similar News