भगवान शिव का किया अभिषेक
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-16 11:12 GMT
सवाईपुर (सांवर वैष्णव) कस्बे की निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में शुक्रवार को शिवालय में भगवान शिव का अभिषेक किया गया, भगवान शिव से घर परिवार व क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। पुजारी भंवर दास वैष्णव ने बताया कि शुक्रवार को शिवालय में भगवान शंकर का अभिषेक किया गया, पंडित चांदमल उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक किया गया, इसके बाद भगवान शिव का श्रंगार कर महा आरती की और भगवान को भोग लगाया गया। भगवान शिव से मंगल कामना की। इस दौरान लालाराम जाट, प्रभुलाल जाट, रामचंद्र जाट, सांवरमल वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, विशाल जाट, नारायण जाट, पंकज वैष्णव, देवा जाट, मोनू जाट, संदीप वैष्णव आदि कई मौजूद रहे।