भीलवाड़ा में 09 अक्टूबर गुरूवार को बिजली रखरखाव के चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 6 घंटे तक बिजली बंद रहेगी।
समय: सुबह 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक
संबंधित क्षेत्र:
33/11 केवी शारदा ग्रिड:
मारुति कॉलोनी, हरिओम लघु उद्योग, आश्रम रोड, मलोला चौराहा, पट्टी स्टॉक, बजाड़, शारदा चौराहा, हाउस, विवेकानंद स्कूल, विवेकानंद नगर, आनंद स्कूल, मलोला रोड, चपरासी कॉलोनी, शिवम एवरग्रीन, पथवारी रोड, बाबाधाम के पास, नाले के पास, सज्जन वाटिका, रेलवे लाइन के पास, किंजल वाटर, भट्टे के पास, आर्यव्रत कॉलोनी, देवनारायण डेयरी, 200ft रोड, सनसिटी वाटर पार्क, बालाजी का खेड़ा, गवारिया के माताजी, रुक्मणि एन्क्लेव के पीछे का एरिया, हिंदू इंटरनेशनल स्कूल, लूडो हाउस, सामुदायिक केंद्र, सरस्वती कॉलोनी, बाबूलाल जी का भट्टा, प्लास्टिक फैक्ट्री, फन सिटी पार्क, ओस्तवाल कॉलोनी आदि।
शारदा फीडर: शारदा कॉलोनी, विश्नोई खेड़ा, रुक्मणि कॉलोनी, विराट नगर, बालाजी कॉलोनी आदि।
33/11 केवी आरसी व्यास ग्रिड:
आरसी व्यास सेक्टर 7 – स्पर्श हॉस्पिटल के सामने
आरसी व्यास सेक्टर 5 – श्री नाथ सर्किल के आस-पास, मदर टेरेसा स्कूल के सामने, गँवारिया बस्ती, पालड़ी रोड, शिव मंदिर, देवनारायण मंदिर, राम मंदिर, आलोक स्कूल, टेम्पो स्टैंड, B & C सेक्टर सुभाष नगर, बाबा रामदेव मंदिर, 5 सेक्टर आरसी व्यास, शिवजी गार्डन आदि।
यूनिक होटल, सुखाड़िया नगर, इंडिया न्यूज, एंटीकरप्शन ऑफिस, ब्यावर बुकिंग, एलपीजी इंडियन ऑयल, सुखाड़िया सर्कल, सेंट असलम स्कूल, मिलन वाटिका, अजमेरा हॉस्पिटल, बायोस्कोप, सुप्रीम मोटर, UIT, सुभाष नगर स्कूल A & B सेक्टर, मलान आदि।
टंकी के बालाजी के सामने, रामदेव मंदिर के पास, सुभाषनगर G & F सेक्टर, राजपूत कॉलोनी, चम्पालाल हलवाई, मंगल मूर्ति चौराहा, असर्वा सर्विस सेंटर, मधुवन वाटिका, रमा विहार, डी मार्ट आदि।
11KV मोदी ग्राउंड फीडर – स्वास्तिक हॉस्पिटल, वाटर वर्क्स सेक्टर 8, 9, 10, नवजीवन पब्लिक स्कूल, आर के हॉस्पिटल, मेवाड़ हॉस्पिटल, देव ENT हॉस्पिटल, गुर्जर समाज छात्रावास, भंसाली हॉस्पिटल, आरसी व्यास कॉलोनी सेक्टर 2, 3, 4, इंद्रा गांधी कम्युनिटी हॉल, शिवाजी गार्डन और मजदूर चौराहे के आसपास का क्षेत्र।
