संस्था ने किया झण्डारोहण

Update: 2024-08-16 14:49 GMT

भीलवाड़ा। 78 वे स्वाधीनता दिवस पर मदरसा गुलशने ख्वाजा अली मोहल्ला में स्वाधीनता दिवस पर युवा जनहित सेवा समिति अध्यक्ष कय्युम मोहम्मद सक्का, सचिव फारूख खान, समाजसेवी शब्बीर बिसायती द्वारा झण्डारोहण किया गया। इस मौके पर हजरत आरिस रजा, कासीफ अब्बासी, जीशान अब्बासी आदि मौजूद थे।

Similar News