विधवा को भोजन के कीट बांटना ईश्वरीय कार्य - भदादा
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-17 08:58 GMT
भीलवाड़ा । श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा निर्धन विधवा महिलाआंे को भोजन के कीट बांटे। एक कीट में एक महीने का सामान था। जिसमें आटा, चावल, तेल, शक्कर, दाल, नमक, मिर्च, हल्दी आदि थे। समाजसेवी कैलाश जी भदादा ने विधवाओं को कीट देना ईश्वरीय कार्य बताया।
समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि इस अवसर पर कैलाश मून्दड़ा, सुभाष गर्ग, भगवती लाल बल्दवा, डॉ. किरण शर्मा, मुकेश मानसिंहका, रमेश सावानी, सीमा सावानी, गणपत जागेटिया, जयकिशन मित्तल आदि ने सेवाऐं दी।