पुलिस लाइन में कर्मचारियों को राखी बांधी
भीलवाड़ा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की तरुणा बहन व तारा बहन द्वारा पुलिस लाइन में 75 पुलिसकर्मियों को राखी बांध, आत्मिक स्मृति का तिलक लगाया और मुख मीठा कराया। तारा बहन ने कहा कि राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से हमें परमात्मा से जुड़ना है और उनसे शक्ति प्राप्त करनी है। यह शक्ति बुराइयों से और विकारों से हमारी रक्षा करती है तथा विकत परिस्थिति को सामना करने की सामर्थ्य प्रदान कराती है| उन्होंने कहा की हमें हमेशा सकारात्मक सोच रखनी है नकारात्मक सोच से हमारे तन में नकारात्मक ऊर्जा पहुंचती है जिसका बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव हमारे ग्रंथियां पर पड़ता है। ब्रह्माकुमारी तरुणा बहन ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। अमोलक भाई ने संस्था का परिचय दिया| कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर शिव चरण सहित 75 पुलिसकर्मी मौजूद थे।