भारत विकास परिषद विवेकानंद करवाएगी मजदूरों की नेत्र जांच

By :  vijay
Update: 2024-08-19 13:23 GMT



भीलवाड़ा  । भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा की ओर से रिको ग्रोथ सेंटर स्वरूपगंज में 30 अगस्त को नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाकर मजदूरों की आंखों की जांच करवाई जाएगी। शाखा के सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि अगस्त माह के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भारत विकास भवन पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। शाखा के अध्यक्ष बालमुकुंद डाड ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 25 की पांचवी कार्यकारिणी बैठक की शुरुआत राष्ट्रगीत से की गई। बैठक में फिजियोथेरेपी क्लीनिक पर रोगियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया गया। 1 सितम्बर को भारत विकास भवन पर निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाने, 25 अगस्त को वन प्रमाण कार्यक्रम रखने, भारत विकास परिषद भवन का नवीनीकरण कराने, इस वर्ष 25 विद्यालयों में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित करने, 31 अगस्त को भारत को जानो प्रतियोगिता रखना और प्रांत स्तरीय 20 अक्टूबर को आयोजित करने और राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता 29 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इनसे से पहले शाखा स्तरीय प्रतियोगिताए आयोजित होगी। गुरु बंधन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम प्रभारी के के जिंदल की अगुवाई में चल रहे हैं। राष्ट्रीय सम्मान प्रतियोगिता के लिए प्रभारी आदित्य मान सिंह का अपनी टीम के साथ विद्यालय में संपर्क कर रहे है। इस वर्ष प्रांत स्तरीय बाल युवा संस्कार शिविर विवेकानंद शाखा की ओर से 14 एवं 15 सितंबर को रामेश्वरम में आयोजित किया जाएगा। बैठक में नेत्र शिविर का प्रभारी ओम प्रकाश जागेटिया को नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के लिए बैठक में सर्वसम्मति से संयोजक मनोज माहेश्वरी एवं सहसंयोजक गिरीश झंवर को नियुक्त किया गया। दो दिवसीय आवासीय शिविर के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई व पदाधिकारी एवं सदस्यों को कार्यभार सोपें गए है। मीडिया प्रभारी रजनीकांत आचार्य, मंच सज्जा, टेंट, लाइट, एलईडी, साउंड व्यवस्था आदित्य मानसिंहका व केके जिंदल , आवास व्यवस्था सतनारायण झंवर, जगदीश अग्रवाल , कीट निर्माण रजिस्ट्रेशन एवं किट वितरण संजय राठी एवं महिला सदस्य करेंगे। सुमित जागेटिया, ओमप्रकाश कोगटा, प्रतीक्षा मेलाना, अनु हिम्मतरामका, पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह वितरण व्यवस्था, ललित हेड़ा भोजन व्यवस्था, हरगोविंद सोनी, सत्यप्रकाश गगड़, मुरलीधर लड्ढा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला सदस्य चिकित्सा व्यवस्था, बलवंत लड्ढा, ओमप्रकाश जागेटिया लैपटॉप प्रिंटर व्यवस्था, सुमित जागेटिया हवन पूजन व्यवस्था, बालकिशन पारीक व राजेंद्र पारीक को व्यवस्था की जिम्मेदारी गई। बैठक में सदस्यता विस्तार की भी चर्चा की गई। सभी कार्यकारिणी सदस्यों को कम से कम दो नए सदस्य बनने के लिए आग्रह किया गया। वर्तमान में सदस्य संख्या 142 है प्रांत द्वारा 151 का लक्ष्य दिया गया है। बैठक में गोविंद सोडाणी, पारसमल बोहरा रजनीकांत आचार्य, ओमप्रकाश जागेटिया, बालमुकुंद डाड, अतुल शाह, हरगोविंद सोनी, गिरीश अग्रवाल , के जी सोनी, सत्यनारायण क्षंवर,भेरूलाल अजमेरा , मुरलीधर लड्डा, गिरीश झंवर,के के जिंदल, आदित्य मानसिंहका ,मनोज महेश्वरी , ललित हेड़ा, संजय राठी समेत कुल उपस्थित 18 सदस्य उपस्थित रहे।

Similar News