शिक्षा सूत्र के लिए रक्षा सूत्र लेकर पहुंची हजारों बहने
गंगरार - भाई बहन के अटूट प्रेम के त्यौहार रक्षाबंधन को एम-टू प्रयास के बच्चों ने रक्षा सूत्र समारोह के रूप से मनाया l एम-टू प्रयास के बच्चों ने रक्षाबंधन पर मानव श्रृंखला से भव्य राखी बनाकर रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार को मनाया । एम टू में अध्यनरत सभी बच्चे एक दूसरे को भैया दीदी से ही संबोधित करते हैं , इसीलिए एम-टू के लिए रक्षाबंधन का त्यौहार सबसे ज्यादा खास होता है । इस पर सभी बच्चों ने एक साथ मिलकर राखी बनाकर , बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध रक्षाबंधन मनाया।
ऐसे अटूट विश्वास और प्रेम की झलक देखने को मिली जब नि:शुल्क शिक्षा के क्षेत्र के कार्यरत जाने-माने शिक्षक या यूं कहे भैया को रक्षासूत्र बांधने हजारों बहने पहुंची। गंगरार में संचालित एम टू प्रयास के स्थापक मनोज मीना जो पिछले 10 वर्षो से रक्षाबंधन पर्व अपने क्लासरूम के बच्चो के साथ ही मनाते आ रहे हैं। इस रक्षाबंधन पर 2000 से ज्यादा बच्चे रक्षा सूत्र बांधने पहुंचे मनोज मीना ने बताया कि उनकी कलाई पर लगभग 2000 से अधिक राखी बंधी है , जो संभवतः राजस्थान में सबसे ज़्यादा राखीयॉं बंधी है । इन्होंने बताया कि इनकी कोई सगी बहन नहीं है। इसलिए वह अपने पढ़ाए हुए बच्चो के साथ ही रक्षाबंधन मनाते है। कार्यक्रम का आयोजन आर के वाटिका में रखा गया।