गश खाकर गिरने के बाद युवक की अस्पताल में मौत
By : prem kumar
Update: 2024-08-21 07:59 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। कावांखेड़ा के एक युवक की घर पर ही अचानक गश खाकर गिरने के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, कावांखेड़ा निवासी हीरा 40 पुत्र बालु ओड घर पर ही चलते हुये अचानक गश खाकर नीचे गिर पड़ा। हीरा को उसके परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।