भगवान के जन्म उत्सव को लेकर रूपरेखा तैयार की

By :  vijay
Update: 2024-08-21 10:26 GMT

चित्तौडगढ ।आज घोसुंडा गांव में रावल समाज के राम जानकी मंदिर की साफ सफाई की भगवान के जन्म उत्सव को लेकर जिसमें उपस्थित राम जानकी मंदिर के पुजारीजी बजरंग रावल, अध्यक्ष किशोर रावल कोटडीकला, उपाध्यक्ष पप्पू रावल, उनखलिया जसराज रावल कोटडी और सचिव समीर रावल लसडावन खेल मंत्री कबीर रावल उनकलिया आदि समाज के गणमान्य मौजूद थे।

Similar News