मंदिर के बाहर बैंच पर मिले शव की नहीं हुई पहचान, पोस्टमार्टम के बाद किया शव को दफन
By : prem kumar
Update: 2024-08-21 12:21 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में पंचमुखी मोक्षधाम से कब्रिस्तान मार्ग स्थित मंदिर के बाहर लगी बैंच पर 17 अगस्त को सुबह मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई। ऐसे में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को दफना दिया गया।
भीमगंज थाने के एएसआई अनवर हुसैन ने बताया कि 17 अगस्त की सुबह पंचमुखी मोक्षधाम से कब्रिस्तान की ओन जाने वाले मार्ग स्थित मंदिर के बाहर एक युवक की बैंच पर पड़ी लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से युवक के बारे में पूछताछ की लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। ऐसे में शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया था। बुधवार को पुलिस ने पहचान के अभाव में शव का पोस्टमार्टम करवाते हुये सीरत सराय के प्रतिनिधि को दफन के लिए शव सौंप दिया।