छुरी से हमला करने वाला राजेश उर्फ राजू गिरफ्तार
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) बड़लियास थाना कस्बे में बुधवार रात्रि को आपसी लेन-देन को लेकर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के पर छुरी से हमला कर दिया, जिसमें राहुल घायल हो गया था, इस मामले में पुलिस ने गुरुवार शाम को हमला करने वाले राजेश उर्फ राजू को गिरफ्तार किया, जहां आज न्यायालय में पेश किया जाएगा ।
एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि प्रार्थी लोकेश पिता कालूराम खटीक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की बुधवार रात्रि को राजेश उर्फ राजू पिता मदनलाल रैगर उम्र 31 वर्ष ने मेरे भाई राहुल पिता कालूराम खटीक उम्र 29 वर्ष पर छुरी से गले पर हमला कर दिया, वही बचाव के दौरान हाथ की दो उंगलियां भी कट गई, इस मामले में पुलिस के अनुसंधान में सामने आया कि राहुल जो राजेश उर्फ राजू से पैसे मांगता था, आपसी लेनदेन को लेकर यह विवाद हुआ था, इसमें घायल राहुल खटीक को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करवाया गया, वही पुलिस ने कल गुरुवार शाम को राजेश उर्फ राजू रेगर को गिरफ्तार किया तथा घटना में काम ली गई छुरी को भी बरामद कर लिया, दोनों ही युवक पड़ोसी होने के नाते एक दूसरे के मित्र भी थे । पुलिस आज शुक्रवार को राजेश उर्फ राजू को न्यायालय में पेश करेगी ।