घर में रामायण सहित अन्य शास्त्रों का होना जरुरी- स्वामी चैतन्यानंद

Update: 2024-08-24 10:40 GMT

भीलवाड़ा। श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में पिछले 38 दिनों से जारी चातुर्मास प्रवचन में शनिवार को नर्बदा तट खरगोन के स्वामी चैतन्यानन्द गिरी ने कहा कि हमारे घर में रामायण सहित अन्य शास्त्रों का होना बहुत जरुरी है।इसके अलावा रामायण महाभारत के अनुसार घर में शस्त्र भी हो। कर्म से हमें सांसारिक वस्तुओं की प्राप्ति होती है। साधु संतों की संगति अत्यंत दुर्लभ है। महादेव के साधु दर्शन कराने की कथा ध्यान में रखते हुए सतसंग करना चाहिए। दान की शुद्धि करनी चाहिए। अन्न की शुद्धि दान करने से है। कमाई का 10 वा हिस्सा सदकर्मो में लगाना चाहिए। साधु संत ही हमें मोक्ष दिला सकते है।

ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि प्रवचन के दौरान कीर्तन भज गोविंदम बालमुकुंदम परमानंद हरे हरे से रामधाम गुंजायमान रहा। चातुर्मास के तहत नियमित सुबह 9 बजे से प्रवचन हो रहे है । 25 अगस्त रविवार को साप्ताहिक रामायण पाठ का आयोजन चारभुजा नाथ बड़े मंदिर में दोपहर 3 से शाम 5. 30 बजे तक होगा। इसमें रामायण पर अंतराक्षरी, कीर्तन, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भी होगा। शाम 5:00 बजे रामधाम में बाल संस्कार शिविर का आयोजन होगा। इसमें करीब तीन दर्जन नोनिहाल रामायण के श्लोको का उच्चारण ट्रस्ट सचिव अभिषेक अग्रवाल व संगम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के प्रयासों से करेंगे। 26 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। झूले लगाए जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। रामधाम गौशाला में गौ सेवा के तहत गायों को लापसी नियमित रूप से खिलाई जा रही है । 

Similar News