संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खजीना विजेता
By : राजकुमार माली
Update: 2024-08-24 12:56 GMT
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती राजकीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संस्कृत विद्यालय खजीना की टीम ने उदयपुर संभाग स्तरीय 19 वर्ष छात्र कीड़ा प्रतियोगिता कबड्डी में विजेता रही । टीम प्रभारी रामचंद्र जाट ने बताया कि गंगरार, चित्तौड़गढ़ में आज शनिवार 24 अगस्त को संपन्न हुई उदयपुर संभाग स्तरीय छात्र कीड़ा प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले से खजीना विद्यालय की टीम ने हिस्सा लिया, इस प्रतियोगिता में उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, सलूंबर जिलों की 45 टीमों ने भाग लिया, इसमें आज शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में खजीना की टीम ने प्रतापगढ़ को 34-29 से मात देकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया, अतिथियों ने विजेता टीम को पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।।